राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : बड़ी वारदात की साजिश रचते शातिर बदमाश को दबोचा, पचफेरा राइफल बरामद - धौलपुर पुलिस

धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रचते एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर की पचफेरा रायफल भी बरमाद की है.

षड्यंत्र रचता बदमाश गिरफ्तार,  police arrested a punk
षड्यंत्र रचता बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2020, 3:00 PM IST

धौलपुर.जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरी मोड़ से वारदात की साजिश रचते हुए 25 वर्षीय शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध 315 बोर की पचफेरा रायफल बरमाद की है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

षड्यंत्र रचते बदमाश को दबोचा

जांच अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर जिले भर में बदमाशों, अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. सैपऊ थाना पुलिस को धर पकड़ अभियान के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बदमाश हथियार सहित थाना इलाके के आरी मोड़ के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शातिर बदमाश 25 वर्षीय शिवराम निवासी बुद्धू पुरा को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि बदमाश शिवराम को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे कई वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details