राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार - Rajasthan Crime News

धौलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी (Dholpur Police Action) हाथ लगी है. जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में पिछले 1.5 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पुछताछ कर रही है.

Dholpur Police Action
Dholpur Police Action

By

Published : Jan 16, 2022, 7:03 PM IST

धौलपुर.जिले की सैंपऊ थाना पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में डेढ़ साल से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार (Dholpur Police Action) किया है. आरोपी ने कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित सर्राफा व्यापारी के मकान को सहयोगियों के साथ निशाना बनाया था. आरोपी नगदी के साथ लाखों रुपए कीमत के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे.

हजारों की नकदी और लाखों के सोने चांदी के आभूषण लूट कर हुए थे फरार

एएसआई उदयभान सिंह ने बताया कि कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित गोपाल सोनी पुत्र रामखिलाड़ी सोनी के आवास पर 19 मई 2020 को 6 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था. बदमाश हजारों की नकदी के साथ लाखों कीमत के सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हुए थे. तत्कालीन समय पर पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार (Disclosure of Dholpur Robbery) कर जेल भेज दिया था. लेकिन वारदात में शामिल 2 बदमाश फरार चल रहे थे.

यह भी पढे़ं - Dholpur Crime News : अस्थाई दुकान रखने को लेकर पति, पत्नी और साली पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत गंभीर

अन्य कई मामलों का हो सकता है खुलासा

रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वारदात में मुख्य रूप से शामिल रहे शातिर बदमाश 28 वर्षीय नेकराम गुर्जर पुत्र फेरन सिंह गुर्जर निवासी छिंगा का अड्डा को पुरा को बाईपास खेरागढ़ मार्ग से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस दौरान लूट और चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details