धौलपुर.जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव जरगा में रविवार को 6 वर्षीय मासूम खेलते समय घर के सामने रखी कार में घुस गया. कार की खिड़की को बंद कर (Dholpur kid locked inside a car) मासूम ने माचिस से सीट में आग लगा दी. आग लगने की खबर जैसे ही परिजनों को लगी, तो उनके होश उड़ गए.
कार के अंदर से धुआं निकलता देख परिजन कार की तरफ दौड़े. बच्चे को खिड़की खोलकर बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि मासूम झुलसने से बच गया है, लेकिन उसकी तबीयत नासाज बताई जाती है. परिजनों ने बच्चे को बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन मासूम की सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.