राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर DM का फरमान: कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों को सरकारी योजनाओं से किया जाएगा वंचित - Rajkheda MLA Rohit Bohra

धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार को राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा सीएचसी को नई एंबुलेंस की सौगात दी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जो लोग कोरोना टीकाकरण नहीं कराएंगे उन्हें शीघ्र ही सरकारी योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा.

Dholpur Collector Rakesh Kumar Jaiswal,  Rajkheda MLA Rohit Bohra
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल

By

Published : Apr 3, 2021, 10:43 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार को स्थानीय विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने राजाखेड़ा सीएचसी पहुंचकर हॉस्पिटल के लिए नई अत्याधुनिक एंबुलेंस की सौगात दी. विधायक बोहरा और जिला कलेक्टर ने एंबुलेंस का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल

विधायक बोहरा ने कहा की सीएचसी के लिए नई अत्याधुनिक एंबुलेंस मिलने से अब जरूरतमंद मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा. राजाखेड़ा सीएचसी को शीघ्र ही 50 बेड से 100 बेड के हॉस्पिटल के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा. विधायक बोहरा ने सीएचसी की मरम्मत और निर्माण कार्य के लिए विधायक निधि फंड से 30 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की. विधायक ने क्षेत्र में आग हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए जिला कलेक्टर से फायर बिग्रेड मुहैया कराने का आग्रह किया.

पढ़ें-धौलपुर: पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि राजाखेड़ा सीएचसी के लिए शीघ्र ही अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन क्रय की जाएगी. जिसके लिए नीति आयोग से मिलने वाली ईनामी राशि में से खर्च वहन किया जाएगा. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए आमजन से अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण का जो अचीवमेंट जिले में होना चाहिए था वह अभी नहीं हो पाया है. जिसके लिए जिला कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की.

वैक्सनीनेशन के लिए DM ने किया अपील

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं. वहीं जो व्यक्ति कोरोना टीकाकरण नहीं करवाएंगे उन्हें सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने जैसी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details