धौलपुर. बरा पंचायत में शनिवार रात सरपंच चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस टीम पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी. जिसके बाद रविवार को उपसरपंच चुनाव के दौरान भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया. वहीं पुलिस टीम ने इस मामले में 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बरा में शनिवार रात सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद हारे हुए दो प्रत्याशियों के समर्थकों ने पोलिंग पार्टी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी. साथ ही हार से बौखलाए समर्थकों ने मतदान केंद्र में जमकर पथराव किया. पोलिंग पार्टी ने मतदान केंद्र के अंदर छिपकर जान बचाई थी. उपद्रवियों ने एक पुलिसकर्मी की बाइक को आग लगाकर तीन बाइक को पत्थरों से तोड़ दिया. इस घटना से प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. भारी पुलिस जाब्ता बुलाकर कर मामले को शांत कराया गया. वहीं रविवार को उपसरपंच के चुनाव के दौरान भारी पुलिस जाब्ते के साथ कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत पहुंच गए. जिनके निर्देशन में उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया.
यह भी पढ़ें.धौलपुर: सरपंच चुनाव में पुलिस टीम पर फायरिंग, बचाव में पुलिस ने भी किया हवाई फायरिंग
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरपंच चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद पराजित प्रत्याशी भगवान देवी और श्रीमती के सैकड़ों की तादाद में समर्थकों ने लामबंद होकर पुलिस और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर पथराव किया. पुलिस ने मामले में 36 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस थानों की टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने रात्रि में दबिश देकर 24 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध कर लिया है.