राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ACB की कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ दबोचा - धौलपुर एसीबी की कार्रवाई

धौलपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने मनिया तहसील से एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. साथ ही उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की है.

dholpur news, rajasthan news
धौलपुर एसीबी ने मनिया पटवारी को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 7:11 PM IST

धौलपुर.जिले की एसीबी की टीम ने मनिया तहसील में कार्रवाई करते हुए 3 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी पटवारी ने परिवादी से जमीन का दाखिला खोलने के साथ नकल देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. ऐसे में परिवादी ने इसकी शिकायत धौलपुर के एसीबी कार्यालय में की, जिस पर एसीबी की टीम ने भौतिक सत्यापन कराकर आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.

धौलपुर एसीबी ने मनिया पटवारी को किया गिरफ्तार

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि मनिया तहसील इलाके में रहने वाले 46 वर्षीय हरिओम पुत्र रामजीलाल ठाकुर और उसके भाई रामनरेश ने इच्छा पुरा थाना में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बचाया था कि मनिया तहसील के हल्का क्षेत्र बरेठा शाहपुरा में तैनात पटवारी 37 वर्षीय लाल सिंह मीणा पुत्र भंवर सिंह मीणा खेती की जमीन का दाखिला खोलने और उसकी नकल देने के एवज में 35 सौ रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है. परिवादी की शिकायत पर एसीबी टीम ने गुप्त तरीके से मामले का भौतिक सत्यापन कराया. जिसमें मामला सही पाया गया.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर में निजी स्कूल संचालकों ने 5 नवंबर से स्कूल व ऑनलाइन क्लास बंद करने की दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि परिवादी की शिकायत पर आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. परिवादी और आरोपी पटवारी के बीच रिश्वत की राशि देने का सौदा मनिया तहसील में तय हो गया. परिवादी ने मनिया तहसील कार्यालय में पटवारी को 35 सौ रुपये की रिश्वत की राशि सौंप दी. इसी दौरान एसीबी की टीम ने घूसखोर पटवारी को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम ने घूसखोर पटवारी को से पूछताछ शुरू कर दी है. मंगलवार को उसे भरतपुर एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details