बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड में निमोनिया से पीड़ित 2 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के पिता जीतेंद्र कुशवाह ने बताया कि उसके पुत्र की निमोनिया के चलते तबीयत खराब हो गई थी. जिसे उसकी पत्नी ने बाड़ी आकर दो बार दिखाया, लेकिन बच्चे को आराम नहीं मिला, मासूम गौरव को दोबारा दिखाने बाड़ी लेकर उसके माता-पिता सामान्य चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने बच्चे की तबीयत अधिक खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कराया.:
धौलपुर: 2 साल के मासूम की उपचार के दौरान मौत - Child died
धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में निमोनिया से पीड़ित 2 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि निमोनिया से पीड़ित 2 वर्षीय बालक को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था. जहां कुछ समय बाद ही उपचार के दौरान मासूम बालक ने दम तोड़ दिया.
Child died during treatment, dholpur news, धौलपुर न्यूज
पढ़ेंःसाले को तालाब में डूबने पर बचाने गए जीजा की मौत
जहां उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. बता दें कि बच्चे कि मौत सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया, बाद में परिजन बच्चे के शव को लेकर घर आ गए.