राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पॉलिथीन में विकसित भ्रूण मिलने से सनसनी, स्थानीय लोगों का दावा- एक महिला फेंक गई - developed fetus found in open

धौलपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में नाली के पास एक विकसित भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. यह भ्रूण पॉलिथीन में पैक था. स्थानीय लोगों का दावा है कि कोई महिला इसे फेंक कर गई है. पुलिस भ्रूण फेंकने वाले की तलाश कर रही है.

Developed Fetus
Developed Fetus

By

Published : Nov 21, 2021, 3:48 PM IST

धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के भटपुरा मोहल्ले में करीब 5 से 6 माह का विकसित भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. भ्रूण फेंकने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, भटपुरा मोहल्ले में रविवार को खरंजे पर नाली के पास पॉलिथीन में बंद कर रखा हुआ एक भ्रूण दिखाई दिया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. करीब 5 से 6 माह का विकसित भ्रूण मिलने से मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. सूचना पर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:Jodhpur News: शादीशुदा युवक 13 साल की नाबालिग को ले भागा, 24 घंटे में दोनों दस्तयाब

घटनास्थल का पुलिस ने बारीकी से मौका मुआयना किया. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर स्थानीय राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया है. जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों का दावा है कि भ्रूण किसी अविवाहित युवती ने फेंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details