राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : पानी को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण, दी ये चेतावनी - dholpur

जिले में ग्रामीणों ने पानी की कमी के चलते जलदाय विभाग के समाने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या पर जल्दी ध्यान नहीं दिया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के समानेमटका - फोड़कर किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 24, 2019, 2:00 PM IST

धौलपुर . जिले के तसीमो कस्बे की जाटव बस्ती में पानी की समस्या गहराती जा रही है. जिसके चलते ग्रामीणों ने बुधवार को जलदाय विभाग के समाने नारेबाजी और मटका फोड़ जमकर हंगामा किया.

ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के समानेमटका - फोड़कर किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे की जाटव बस्ती में पेयजल किल्लत पिछले 5 वर्ष से बनी हुई है. जिस वजह से उन्हें 3 किलोमीटर पैदल चलकर हाईवे क्रॉस करके ट्यूबेल और हेड पंप से पानी भरकर लाते हैं.

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि सुबह 6:00 बजे पानी की सप्लाई कि जाती है, लेकिन पानी का प्रेशर काफी कम होता है और पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है. जिस वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व में जलदाय विभाग और जिला प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details