राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dead body found in Dholpur: संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा, किया हंगामा - rajasthan news update

धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में एक युवक का (Dead body of youth found in Dholpur) शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया.

Dead body of youth found in Dholpur
धौलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

By

Published : Dec 7, 2021, 3:29 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के डोमई गांव के पास एक युवक का (Dead body of youth found in Dholpur) शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. शव की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक भेंडे का पुरा गांव निवासी वीर सिंह पुत्र रामदयाल जाटव सुबह घर से निकला था. पड़ोसी गांव डोमई के पास खेतों में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ था. खेतों पर काम करने गए किसानों ने जैसे ही शव देखा तो हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

पढ़ें. Dholpur: भैंस को लेकर पति पत्नी में हुई तकरार, बढ़ा विवाद पत्नी की गई जान...2 साल बाद मौत का राज हुआ फाश!

मृतक की शिनाख्त कर घटना की सूचना परिजनों को दी गई. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. मृतक युवक के परिजनों के साथ ही ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. उधर पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने बताया मृतक की स्वाभाविक मौत है या अन्य प्रकरण है इसका खुलासा अनुसंधान के बाद ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details