धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के डोमई गांव के पास एक युवक का (Dead body of youth found in Dholpur) शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. शव की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक भेंडे का पुरा गांव निवासी वीर सिंह पुत्र रामदयाल जाटव सुबह घर से निकला था. पड़ोसी गांव डोमई के पास खेतों में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ था. खेतों पर काम करने गए किसानों ने जैसे ही शव देखा तो हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.