धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव तगावली में अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराते हुए पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि गांव के ही बनवारी पुत्र कीरत सिंह से उनका पुराना विवाद चला रहा है. पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व में भी बनवारी पक्ष के लोग हमला कर चुके हैं. पीड़ित ने बताया उसके पिता पर बनवारी पक्ष ने पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था.
पढ़ें:25 पीएस में मिला लहुलूहान शव, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट...तफ्तीश की तो खुला राज!
मुकदमा के राजीनामा को लेकर आरोपी पक्ष पैसों की डिमांड कर रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि 8 सितंबर की रात उसके पिता को आरोपी पक्ष के लोग बहला फुसलाकर ले गए. उसके बाद आरोपियों ने गर्दन में फांसी का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पक्ष के लोग घरों से ताला लगाकर फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने अधेड़ का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी मैं रखवाया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सौंप दिया है. पीड़ित पक्ष ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.