धौलपुर.जिले केसरमथुरा के महाकाल मंदिर के समीप झाड़ी में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. युवक की गर्दन पर चोट के निशान थे. युवक को मृत अवस्था में पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह महाकाल मंदिर के समीप रवि (28) का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गहन पड़ताल शुरू कर दी. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी केसर सिंह शेखावत खुद घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं डाॅग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों तक पहुंचने की कवायद शुरू की गई.