राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: धर्मकांटे पर गमछे से लटका मिला युवक का शव, 20 दिन पहले ही शुरू की थी नौकरी - धौलपुर में आत्महत्या

धौलपुर के सदर थाना इलाके में एक गोपाल धर्मकांटा की केबिन में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे से लटका मिला. युवक 20 दिन पहले ही धर्मकांटे पर नौकरी करने आया था. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

suicide in Gopal Dharmakanta, dead body found in Dholpur
धर्मकांटे पर गमछे से लटका मिला युवक का शव

By

Published : May 31, 2021, 12:45 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के प्रधान होटल के पास गोपाल धर्मकांटा की केबिन में 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में गमछे से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया है. घटना से संबंधित पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

धर्मकांटे पर गमछे से लटका मिला युवक का शव

जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के प्रधान होटल के पास गोपाल धर्मकांटा कि केबिन में 28 वर्षीय भोला पुत्र बंटी निबासी, गडराई, थाना इलाका राजाखेड़ा का शव संदिग्ध परिस्थिति में गमछे से फांसी के फंदे पर झूल रहा था. सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटनास्थल से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं.

पढ़ें-सोशल साइट्स पर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी में ज्ञात हुआ है कि युवक करीब 20 दिन पूर्व धर्म कांटे पर नौकरी करने आया था, लेकिन संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है. जैसी तहरीर प्राप्त होगी, उसी के मुताबिक अनुसंधान को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details