बाड़ी(धौलपुर). जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने चंबल घाटी के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर को जिला कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैत जगन को बाड़ी न्यायालय के समक्ष पेश कर 12 जून 2019 को एक गांव में महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन का पीसी रिमांड लिया है. डकैत से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
कुख्यात डकैत जगन गुर्जर प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागार से गिरफ्तार - जेल
धौलपुर की बसई डांग थाना पुलिस ने कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने जिला कारागार से प्रोड्क्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैत को बाड़ी कोर्ट में पेश कर क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है.
डकैत जगन गुर्जर प्रोडक्शन वारंट पर जिला कारागार से गिरफ्तार
बसई डांग थाना प्रभारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि थाना इलाके के गांव में 12 जून को डकैत जगन गुर्जर ने एक परिवार की महिलाओं और बच्चों को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर मारपीट की थी. जिसके बाद दस्यु ने महिलाओं के साथ बर्बरता की घटना को भी अंजाम दिया था. घटना को लेकर डकैत जगन पर जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस के लगातार दवाब को देख जगन ने 28 जून को आत्म समर्पण कर दिया था.