धौलपुर. घर के बाहर अस्थाई दुकान रखकर सामान बेचना पति, पत्नी और उसकी साली को भारी पड़ गया. अस्थाई दुकान से नाराज मोहल्ले के दबंगों ने दोनों महिलाओं सहित व्यक्ति की कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों (Dholpur Crime News) से पिटाई कर दी. पिटाई में गंभीर रूप से घायल हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है.
कुल्हाड़ी के हमले से घायल हुए व्यक्ति राजेंद्र पुत्र रमेश उम्र 37 वर्ष ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सागरपाड़ा मोहल्ले में उसने परचून की दुकान के लिए अस्थाई खोखा रख लिया था. पड़ोस में रहने वाले दबंग लोकेश और पवन ने कई बार अस्थाई दुकान को लेकर झगड़ा किया. पीड़ित ने बताया कि शनिवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल से वापस घर लौटा था. घर लौटने के बाद जैसे ही उसने अपनी दुकान खोली तभी आरोपी लोकेश, पवन बंदूक के साथ लाठी-डंडे लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गए.
पढ़ें:Monkey Terror In Churu: नहीं थम रहा शरारती बंदरों का आतंक, काबू पाने के लिए मथुरा से बुलाई गई विशेष टीम
आरोपियों ने व्यक्ति के सिर में कुल्हाडी दे मारी. पति की पिटता देख पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने महिला( Deadly Attack On Women Dholpur) पर भी हमला कर दिया. घायल ने बताया कि पति और पत्नी को पीटता देख उसकी साली सपना उसे बचाने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए सपना की भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
पढ़ें: Cow smuggling in Bharatpur: गौतस्कर आए दिन कर रहे पुलिस पर फायरिंग, 3 साल में 240 से अधिक कार्रवाई
घटना के बाद आरोपी तीनों को मरा हुआ समझकर भाग निकले. पड़ोसियों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से रात्रि को कोई सूचना नहीं मिली थी. सुबह सूचना मिलने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है.