राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीवरेज का गंदा पानी पहुंचने से सैकड़ों बीघा में फसले हो रही बर्बाद, किसानों ने सौंपा ज्ञापन - सीवरेज का गन्दा पानी

धौलपुर के सदर थाना इलाके में गंदे पानी से फसले होने के चलते ग्रामीणों ने शनिवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि जल्द ही इस समस्या पर ध्यानाकर्षित नहीं किया गया तो वे जिम्मेदारों को घेरकर आंदोलन करेंगे.

Dhaulpur news, धौलपुर की खबर
गंदा पानी पहुंचने से सैकड़ों बीघा की फसले हो रही बर्बाद

By

Published : Jan 25, 2020, 6:03 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके के गांव जाटोली में सीवरेज लाइन के गंदे पानी से फसल बर्बाद होने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है, जिसके लिए शनिवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. कलेक्टर को दिए गए इस ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने पानी को बंद कराने की मांग की है.

गंदा पानी पहुंचने से सैकड़ों बीघा की फसले हो रही बर्बाद

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि सदर थाना इलाके के गांव जाटोली और खरगपुरा के मध्य बांध बना हुआ है, जिसमे धौलपुर शहर का सीवरेज लाइन का वेस्टेज पानी पहुंचता है. साथ ही शहर से पानी की अधिक आवक होने पर बांध पानी से लबालव भर चुका है. ऐसे में बांध के ऊपर से पानी ओवर फ्लो होकर खरगपुरा और जाटोली गांव के खेतों में पहुंच रहा है, जिससे खराब और गंदे पानी से सरसों, आलू और गेंहू की फसल बर्बाद हो रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि उधर, बांध के ओवर फ्लो होने पर खरगपुरा गांव के ग्रामीण बांध को कभी भी तोड़ सकते है, जिससे जाटोली गांव में भारी जल भराव की समस्या बन सकती है. फिलहाल सीवरेज का गन्दा पानी फसलों में प्रवेश कर गया है, जिससे किसानों की कमाई बर्बाद हो रही है.

पढ़ें- धौलपुर : ASI पर बजरी माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

वहीं, किसानों ने कहा कि 15 दिन पूर्व भी जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र देकर समस्या से अवगत कराया था, लेकिन प्रशासन ने अभी तक ग्रामीणों की समस्या पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है. इससे काफी रोष देखा जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details