राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश संदीप ठाकुर - dholpur police

धौलपुर की बसेड़ी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्य संदीप ठाकुर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर 5 हजार का इनाम था.

dholpur news,  rajasthan news
धौलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश संदीप ठाकुर

By

Published : Dec 27, 2020, 9:32 PM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सदस्य संदीप ठाकुर को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा हुआ था. पुलिस ने बदमाश को पार्वती नहर के पास से गिरफ्तार किया है. संदीप ठाकुर पर एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिला पुलिस की तरफ से लगातार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के तहत बसेड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लंबे समय से फरार चल रहा बदमाश संदीप ठाकुर पार्वती नहर से जरगा गांव की तरफ जाने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और बदमाश को धर दबोचा.

पढ़ें:अलवर में किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

एसपी ने बताया कि बदमाश संदीप का पिता और भाई भी शातिर अपराधी रहे हैं, जो मौजूदा वक्त में जिला कारागार में बंद हैं. उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस को पूछताछ में कई और वारदातों के खुलने की संभावना है.

भीलवाड़ा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ NH-79 के पास शराब के ठेके पर काम करने वाले दो युवकों पर अज्ञात लुटेरों ने हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक को लगातार चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया. वारदात में एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरे को गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details