राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ममेरे भाई-बहन को हुआ प्यार, परिजन पहुंचे तो शहर में किया हंगामा...

राजस्थान के धौलपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला देखने को मिला है. 25 दिसंबर को 16 वर्षीय नाबालिग अपने ममेरे भाई के साथ (Cousin brother sister fell in love) अलवर से भागकर धौलपुर आई युवती को उसके परिजन लेने पहुंचे तो प्रेमी युगल ने हंगामा खड़ा कर दिया.

Cousin brother sister fell in love
Cousin brother sister fell in love

By

Published : Dec 30, 2021, 7:12 PM IST

धौलपुर.25 दिसंबर को 16 वर्षीय नाबालिग ममेरे भाई के साथ अलवर से भागकर धौलपुर आ गई थी. परिजन गुरुवार को नाबालिग को लेने पहुंच गए. शहर के हनुमान चौराहे पर नाबालिग एवं उसके प्रेमी भाई ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. हंगामा देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही निहाल गंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया.

ममेरे भाई के साथ भाग कर पहुंची धौलपुर :अलवर जिले की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 25 दिसंबर 2021 को परिजनों को बिना बताए ममेरे भाई के साथ भाग कर धौलपुर आ गई थी. परिजनों को मामले की खबर लगने पर गुरुवार को धौलपुर पहुंच गए. नाबालिग के परिजनों ने शहर के हनुमान तिराहे पर दोनों को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान दोनों में नोकझोंक हो गई. शहर के बीचो बीच हंगामा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.

Cousin brother sister fell in love

यह भी पढे़ं - VDO Recruitment Exam देने जयपुर आई युवती की मौत, हत्या का मामला दर्ज

मामा के लड़के से हुआ प्यार...

मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग को दस्तयाब कर युवक को भी कब्जे में ले लिया. बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग बालिका अपने मामा के लड़के से प्यार (Cousin brother sister fell in love) करती है. मामा का लड़का धौलपुर पोस्ट ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं. उन्होंने बताया कि बालिका को स्थानीय पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था. बालिका के सर्वोत्तम हित को देखते हुए फिलहाल चाइल्डलाइन केयर में दाखिल करा दिया है. निहाल गंज थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - Credit card fraud in Jaipur: बैंककर्मी बन ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड से निकाले लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details