धौलपुर.25 दिसंबर को 16 वर्षीय नाबालिग ममेरे भाई के साथ अलवर से भागकर धौलपुर आ गई थी. परिजन गुरुवार को नाबालिग को लेने पहुंच गए. शहर के हनुमान चौराहे पर नाबालिग एवं उसके प्रेमी भाई ने बखेड़ा खड़ा कर दिया. हंगामा देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही निहाल गंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया.
ममेरे भाई के साथ भाग कर पहुंची धौलपुर :अलवर जिले की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 25 दिसंबर 2021 को परिजनों को बिना बताए ममेरे भाई के साथ भाग कर धौलपुर आ गई थी. परिजनों को मामले की खबर लगने पर गुरुवार को धौलपुर पहुंच गए. नाबालिग के परिजनों ने शहर के हनुमान तिराहे पर दोनों को पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान दोनों में नोकझोंक हो गई. शहर के बीचो बीच हंगामा होते देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढे़ं - VDO Recruitment Exam देने जयपुर आई युवती की मौत, हत्या का मामला दर्ज