धौलपुर.शहर के कोतवाली थाना इलाके के पुराने शहर में लगे कर्फ्यू से बुधवार रात ड्यूटी कर घर लौटे कांस्टेबल को घर से बाजार जाते वक्त बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिसकर्मी को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली घायल कांस्टेबल ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से रात तक उसकी ड्यूटी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सागर पाड़ा में लगाए गए कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में थी. ड्यूटी खत्म करने के बाद कांस्टेबल अपने घर लौट गया. घायल ने बताया कि घर पर खाना खाने के बाद वह बच्चों के लिए दूध लेने के लिए बाइक से बाजार की ओर जा रहा था. तभी उसे रास्ते में रेल की पटरी के पास दो से तीन बाइक खड़ी मिली.
पढ़ेंःलॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध देसी शराब बरामद
जिन बाइकों के पास आधा दर्जन से ज्यादा लोग खड़े हुए थे. इसी बीच कांस्टेबल ने रास्ते में खड़े हुए लोगों को लॉकडाउन तोड़ने का उलाहना दे दिया. जिस पर बाइक सवारों में कांस्टेबल से गाली गलौज शुरू कर दिया. जिस पर कांस्टेबल अपनी बाइक लेकर आगे चला गया. घायल ने बताया कि इसी बीच पीछे से दो बाइक सवार युवक उसके पास पहुंच गए, जहां शास्त्री नगर गली के पास उन्होंने कांस्टेबल को गोली मार दी. वहीं गोली कांस्टेबल के कलाई पर जाकर लगी.
पढ़ें:जोधपुर: लॉकडाउन में एक तस्वीर ऐसी भी, सैलून बंद तो साथी पुलिसकर्मी ने काटे बाल
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगो की सहायता से घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. मामले की सूचना मिलते ही बुधवार देर रात को सीओ सिटी देवी सहाय मीणा मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश की कार्रवाई की है, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.