धौलपुर. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी चुनावी अदावत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 25 नवंबर से ही बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगातार चुनावी झगड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को कंचनपुर थाना क्षेत्र के पंजीपुरा गांव में दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग और फायरिंग में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं. तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है. वहीं घटना के बाद बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने वीडियो जारी कर समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
6 से अधिक लोग घायल हुए : थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पंजीपुरा गांव में दो पक्षों में चुनावी अदावत को लेकर मामूली कहासुनी हो गई. मामूली कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक पथराव और फायरिंग की गई. उपद्रवियों ने छत पर चढ़कर भी फायरिंग कर दी. गोलियां चलने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. गोलियों के छर्रे लगने से 6 से अधिक पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं.
पढ़ें. Firing in Dholpur : जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने की फायरिंग, खेतों में कूदकर भागे आरोपी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल : घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, उपद्रवी पुलिस को देखकर फरार हो गए. एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है. वहीं इनमें से 20 वर्षीय सचिन पुत्र रवि और 23 वर्षीय जगन सिंह पुत्र भरत सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है, अन्य घायलों का बाड़ी में उपचार किया जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस सभी के पर्चा बयान ले रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
पढ़ें. राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी
यह हुए घायल :चुनावी रंजिश को लेकर हुई लाठी भाटा जंग और फायरिंग में 11 वर्षीय शिवा पुत्र गुड्डा, 14 वर्षीय संदीप पुत्र मानसिंह, 15 वर्षीय ललित पुत्र भूरा, 25 वर्षीय रंजीत पुत्र रामवीर, 10 वर्षीय सुंदर पुत्र राजू, 20 वर्षीय सचिन पुत्र रवि, 23 वर्षीय जगन पुत्र भरत सिंह घायल हुए हैं. सचिन और जगन को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की अपील :घटना के बाद बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर समाज के लोगों से अपील कर कहा है कि चुनाव संपन्न हो चुका है. जिसके भाग्य में हार-जीत होगी उसे मिल जाएगी. समाज के लोग वैमनस्यता को भूलकर भाईचारे को स्थापित करें. समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें.