राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : खरेर नदी में नहाने गए बालक की डूबने से मौत - डूबना

धौलपुर के सरमथुरा उपखंड की खरेर नदी में गांव के बच्चों के साथ नहाने गए ददरौनी के आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. परिजन बालक को नदी से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नदी में नहाने गए बालक की डूबने से मौत

By

Published : May 30, 2019, 7:42 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिले के सरमथुरा उपखंड में गुरुवार दोपहर ददरौनी गांव के पास खरेर नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई. बालक रोजाना की तरह गांव के बच्चों के साथ नदी पर नहाने गया था. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने किशोर को नदी से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

धौलपुर : खरेर नदी में नहाने गए बालक की डूबने से मौत

मृतक के चचेरे भाई रामकेश कुशवाह ने बताया कि विक्रम पुत्र रामनिवास उम्र 8 वर्ष गांव के बच्चों के साथ खरेर नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह नदी में डूब गया. जिसके बाद वहां मौजूद बच्चों ने भागकर परिजनों को पूरी घटना से अवगत करवाया. इस पर परिजनों और ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details