राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में ठगी की शिकार महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके में महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

By

Published : May 21, 2019, 11:59 PM IST

महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव चिलाचोंध की महिलाओं के साथ ठग गिरोह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने इस्तगासे के जरिए नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

धौलपुर में ठगी की शिकार महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कलेक्टर नेहा गिरी को दिए गए ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि बाड़ी के देवेंद्र नाम के व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर 50 हजार रुपए दिलाने का आश्वासन दिया. ठगों ने करीब 30 ग्रामीण महिलाओं से आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आईडी लेकर हर महिला से 3 हजार रुपए वसूल किए. जिसके बाद आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया. महिलाओं ने बताया कि बाड़ी सदर थाने में 2 मार्च 2019 को इस्तगासे के जरिए नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. लेकिन अब तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित महिलाओं ने बाड़ी सदर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि 2 मार्च 2019 को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. लेकिन ठगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details