धौलपुर. पूर्वी राजस्थान में हो रही बारिश के बाद कालीसिंध और कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से धौलपुर जिले से होकर गुजरने वाली चम्बल नदी खतरे के निशान से लगभग 7 मीटर ऊपर बह रही है. नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
चंबल नदी खतरे के निशान पर प्रशासन के साथ एसपी मृदुल कच्छावा ने नदी के पुराने पुल का निरिक्षण करने के बाद एडवाइजरी जारी कर सभी थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में निगरानी बनाने के निर्देश दिए है. एसपी द्वारा जारी एडवाइजरी में चम्बल नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों के चंबल नदी और पुल से आवागमन को बंद करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें-कोटा में बाढ़...प्रशासन ने नहीं की पर्याप्त व्यवस्थाएं, दौरा करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला
चम्बल नदी में कोटा बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने हल्का पटवारियों, गिरदरावारों के साथ सभी तहसीलदार और एसडीएम को उनके क्षेत्रों में निगरानी रखने और निचले गांवों से लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के निर्देश दिए है.धौलपुर नदी का जल स्तर 138 मीटर पर पहुंचते ही जिले के 40 गांवो में से 20 से अधिक गांवो का संपर्क कट जाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व 27 जुलाई 2015 को जलस्तर 138 मीटर पर पहुंच जाने से इन सभी गावों का सम्पर्क कट गया था. जिला प्रशासन ने संभावना व्यक्त की है. सुबह तक चंबल नदी का जलस्तर पुल को टच कर सकता है.