राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में खतरे के निशान से 2.09 मीटर नीचे बह रही चंबल नदी, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

धौलपुर जिले में चम्बल नदी खतरे के निशान के नजदीक बह रही है. चम्बल खतरे के निशान से केवल 2.09 मीटर नीचे बह रही है. जिला प्रशासन ने उपखंड बाड़ी और राजाखेड़ा में चंबल नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सीडब्ल्यूसी के मुताबिक़ चम्बल का वार्निंग लेबल 128.79 मीटर हैं. डेंजर लेबल 129.79 मीटर हैं.

chambal-river-flowing-near-danger-line-dholpur

By

Published : Jul 31, 2019, 3:02 PM IST

धौलपुर. जिले से गुजर रही चम्बल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंच चुकी हैं.चम्बल के बढ़ाते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट जारी कर दिया हैं. जिले के उपखंड बाड़ी और राजाखेड़ा के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

इलाके में कल रात चम्बल नदी 127.20 मीटर पर पहुंच गई थी. अभी नदी 126.70 मीटर पर बह रही है. इलाके में चम्बल नदी के खतरे का निशान 128.79 मीटर है. नदी से खतरे के निशान से केवल 2.09 मीटर नीचे बह रही है.

चंबल नदी खतरे के निशान के नजदीक पहुंची.

चम्बल के बढ़ते जल स्तर को लेकर जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग निगरानी बनाये हुए हैं.हर एक घंटे बाद चम्बल के गेज को नापा जा रहा है.साथ ही जिला प्रशासन ने आस-पास के गांवो में ग्रामीणों से नदी के किनारे ना जाने की हिदायत दी हैं.जिले में कम बारिश हो रही हैं लेकिन हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश से चम्बल नदी का जल स्तर बढ़ रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details