धौलपुर. जिले के भाजपा नेताओं ने 15 दिसंबर 2021 को जन आक्रोश रैली (bjp jan akrosh rally) का ऐलान किया है. राजस्थान में कानून व्यवस्थान पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने सरकार और सिस्टम के खिलाफ नाराजगी जताई है. भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता (Bjp press conference) कर जन आक्रोश रैली के बारे में जानकारी दी. इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा एवं पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश मैं कांग्रेस की सरकार (bjp target congress) है, लेकिन महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. राजस्थान में अत्याचार, अन्याय एवं महिलाओं बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन आमजन में अपनी जिम्मेदारी का संदेश नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को मंच के माध्यम से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें.कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली केवल राहुल गांधी की री-लॉन्चिंग का प्रोजेक्ट : भाजपा
उन्होंने कहा कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से मांग की जाएगी कि आमजन के साथ न्याय हो, नीतिगत तरीके से समस्याओं का समाधान किया जाए. अगर सरकार आमजन के अनुरूप काम नहीं करेगी तो भारतीय जनता पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी अशोक गहलोत सरकार एवं शासन की होगी.
जिले में हो रहा अत्याचार और अन्याय, जनता जवाब देगी
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि धौलपुर जिले में वर्तमान परिस्थितियां बेहद जटिल बन गईं हैं. आमजन के साथ अत्याचार एवं अन्याय किया जा रहा है. आमजन के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगा कर प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन कांग्रेसी नेताओं के अधीन होकर काम कर रहा है. पूर्व विधायक ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर कांग्रेस नेताओं के गुलाम होने तक के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि समूचे राजस्थान प्रदेश में जन आक्रोश रैली के नाम से भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अगर प्रदेश सरकार फिर भी नहीं मानी तो उग्र आंदोलन होगा.
पढ़ें.Chiranjeevi Yojana Registration Campaign : चिरंजीवी योजना में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के लिए राजस्थान सरकार का का विशेष अभियान
किसानों कर्ज माफी का वादा झूठा
जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन सरकार सत्ता में आने के बाद वादे से मुकर गई. उसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं को सुरक्षा देने का भी वादा किया था, लेकिन यह भी झूठ साबित हुआ है. राजस्थान प्रदेश की आम जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा अस्पताल स्कूल सार्वजनिक स्थल एवं घरों में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिला उत्पीड़न के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार का विरोध किया जाएगा.