राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत - सड़क हादसा

एनएच 123 पर भागीरथपुरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. इस हादसे में व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं, पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Dholpur news, Bike rider died, road accident
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Jul 8, 2020, 3:23 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 123 पर भागीरथपुरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है. खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शव पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

धौलपुर में सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक रीछ पुरा गांव निवासी 40 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल गांव में सब्जी बेचने का काम करता था. व्यक्ति धौलपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर गांव वापस बाइक द्वारा जा रहा था, लेकिन एनएच 123 पर भागीरथपुरा बोर्ड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. वहीं, वाहन चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घायल व्यक्ति को निजी साधन द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. यहां उपचार के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-Special: 'नूरी वीजा' पर पाकिस्तान गई 'जनता' अब भारत वापसी की लगा रही गुहार

वहीं, परिजनों को मौत की खबर लगी तो होश उड़ गए. परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने हादसे की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details