राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में डेयरी संचालक पर लाठी-सरियों से हमला, गंभीर हालत में इलाज जारी

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में उत्पातियों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसको बाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

By

Published : Jul 4, 2019, 8:34 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में डेयरी संचालक पर हमला

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के कायस्थ पाड़ा पुलिया पर तीन असामाजिक तत्वों ने 40 वर्षीय व्यक्ति को घेरकर लाठी सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल को स्थानीय राहगीरों की मदद से परिजनों ने बाड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

धौलपुर के बाड़ी में डेयरी संचालक पर हमला

पीड़ित गिर्राज सिंह बघेल ने बताया कि शहर के कायस्थ पाड़ा पुलिया पर उसकी डेयरी की दुकान है. जहां वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान शहर के तीन युवक वहां आकर उत्पात मचाने लगे और जब पीड़ित डेयरी संचालक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों एक बार तो वहां से चले गए. लेकिन कुछ देर बात तीनों आरोपी लाठी-डंडों और सरियों से लैस होकर आ गए. आरोपियों ने डेयरी संचालक को घेर लिया और जमकर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. उत्पाती युवकों द्वारा किए गए हमले में डेयरी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

उधर, वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना को देखकर स्थानीय लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों और मोहल्लेवासियों ने घायल अवस्था में डेयरी संचालक को बाड़ी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक के सिर में गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड रेफर कर दिया. वहीं पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में रिपोर्ट पेश की है. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने घायल डेयरी संचालक का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details