धौलपुर.जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस और आरएसी की कमांडो टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक 3 हजार रुपए के बदमाश रिंकू खटाना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध धारदार छुरा भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बदमाश थाना इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.
जानकारी देते हुए बाड़ी वृत्त के वृत्ताधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के निकटतम सुपरविजन में दस्यु उन्मूलन अभियान के तहत जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
उन्होंने बताया कि बाड़ी सदर थाना पुलिस को एक मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बदमाश थाना इलाके में वारदात के इरादे से घूम रहा है. जिसके बाद मुखबिर की सटीक सूचना और तकनीकी साक्ष्यों पर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए सदर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिसौदिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओर से जाल बिछाया गया.