राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ambedkar statue destroyed in Jodhpur: जोधपुर के चिरढाणी में असामाजिक तत्वों ने खंडित की अंबेडकर की मूर्ति... - Ambedkar statue destroyed in Jodhpur

जोधपुर के चिरढाणी में असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Ambedkar statue destroyed in Jodhpur) की मूर्ति को खंडित कर दिया. यह प्रतिमा चार महीने पहले ही यहां स्थापित की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर में तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति
Ambedkar statue destroyed in Jodhpur

By

Published : Jan 8, 2022, 12:34 PM IST

जोधपुर. जिले के निकटवर्ती बिलाड़ा विधानसभा के पीपाड़ थाना क्षेत्र के चिरढाणी गांव में शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Ambedkar statue destroyed in Jodhpur) तोड़ दी, और उसका सर अपने साथ लेकर चले गए.

शनिवार सुबह ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लोगों ने इस घटना को लेकर रोष भी जताया. ग्रामीणों ने नारेबाजी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है.

पढ़ें-ACB action in Jaipur: रिश्वत मांगने के आरोप में नगर निगम ग्रेटर के वित्तीय सलाहकार और दो दलालों को किया गिरफ्तार

पढ़ें-कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा तो कटेगा चालान : जयपुर के पर्यटन क्षेत्रों में लापरवाही पड़ेगी भारी..

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पीपाड़ शहर थाना अधिकारी बाबूलाल राणा ने लोगों से घटना की जानकारी ली. और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details