जोधपुर. जिले के निकटवर्ती बिलाड़ा विधानसभा के पीपाड़ थाना क्षेत्र के चिरढाणी गांव में शुक्रवार रात को अज्ञात बदमाशों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Ambedkar statue destroyed in Jodhpur) तोड़ दी, और उसका सर अपने साथ लेकर चले गए.
शनिवार सुबह ग्रामीणों को इस घटना का पता चला तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लोगों ने इस घटना को लेकर रोष भी जताया. ग्रामीणों ने नारेबाजी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है.