धौलपुर.कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर जहां देश भर में लॉकडाउन तीन को संशोधित कर लागू कर रखा है. वहीं धौलपुर में कुछ लोगों के द्वारा लॉकडाउन 3.0 में सरकार द्वारा की गई रियायतों का दुरुपयोग किया जा रहा है और इसकी सख्ती से पालना नहीं की जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है.
इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने पुलिस जाप्ते के साथ शहर भर में पैदल गश्त की. साथ ही कुछ एक जगह जहां लोग बेवजह और बिना मास्क लगाए मिले, वहां पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. साथ ही पैदल गश्त के दौरान डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है.
पढ़ेंःकई दिनों से अटकी 55 लाख की पेयजल योजना के तहत नलकूप से जोड़ा गया विद्युत कनेक्शन
पुलिस की ओर से शहर भर में सख्ती से नाकाबंदी की जा रही है, साथ ही प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को बाजार में घूमने से रोका जा रहा है. शहर के गुलाब बाग चौराहे से शुरू हुआ पैदल मार्च आरएसी लाइन, बजरिया, हनुमान तिराहा, डाकखाना चौराहा, जगन चौराहे होता हुआ जिला अस्पताल तक निकाला गया. पैदल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समझाइश कर लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने का आह्वान किया.