धौलपुर. शहर को जाम मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है. प्रशासन ने सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाना शुरु कर दिया है. नगर परिषद के आरआई कुलदीप फौजदार ने बताया कि शहर में जाम की समस्या पिछले लम्बे समय से नासूर बनी हुई है. बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के सामने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया है. समान रखकर और दुकानों के सामने टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर लिया गया. जिसके कारण सड़क मार्ग पर भार बड़ रहा है. अस्थाई अतिक्रमण से शहर के प्रमुख बाजारों में जाम की समस्या बनी रहती है.
धौलपुर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू...विरोध के बीच काली माई से तोप तिराहे तक हटाए अतिक्रमण
धौलपुर शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने को लिए जिला प्रशासन ने अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू दी गई है. नगरपरिषद आयुक्त सौरभ जिंदल के निर्देश पर शहर के काली माई बाजार से लेकर बजरिया होते हुए तोप तिराहे तक अस्थाई अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाना शुरु कर दिया है.
बता दें कि आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपरिषद प्रशासन चार चरणों में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाएगा. पहले चरण में शहर के काली माई से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की शुरुआत की गई है.जहां लोगो के विरोध के बीच नगरपरिषद द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से अस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते को काली माई पर व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइस के बाद दुकानों के सामने सड़कों पर बनाए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया.
नगर परिषद के आरआई कुलदीप फौजदार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के दूसरे चरण के तहत तोप तिराहे से नर्सिंग रोड,पुरानी सब्जी मंडी,हनुमान तिराहा,निहालगंज चौकी,सराय गजरा होते हुए मोदी तिराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा.