धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे में शुक्रवार को उपखंड प्रशासन और पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना के आरोप में 3 परचून की दुकानों को सीज किया है. वहीं उपखंड प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. उपखंड प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग अवहेलना की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर एसडीएम परशुराम मीणा और सीओ विजय कुमार ने कार्रवाई कराते हुए परचून की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है.
एसडीएम परशुराम मीणा ने कहा कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. तीसरे चरण के 17 मई तक घोषित किए गए लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यकता वस्तु की दुकानों को छूट दी गई है, लेकिन सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत भी दी है. बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.