राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत - धौलपुर न्यूज

धौलपुर में दो बाइकों में टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. एक्सीडेंट नरीपुरा गांव की पुलिया के पास हुआ.

accident in dholpur,  bike accident in dholpur
धौलपुर में एक्सीडेंट

By

Published : Jun 10, 2021, 4:15 PM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना इलाके में दो बाइकों में जोरदार टक्कर (accident in dholpur) हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार बुआ की मौत हो गई और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना बाड़ी सड़क पर हुई.

पढ़ें: प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या

बसेड़ी थाना क्षेत्र के नरीपुरा गांव निवासी 27 वर्षीय युवक लोकेश अपनी बुआ राजवती(57) को बाइक पर बैठाकर बसेड़ी दवा दिलाने गया था. दवा दिलाकर जब वह वापस गांव लौट रहा था तो बाड़ी मार्ग पर नरीपुरा गांव की पुलिया के पास पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर (bike accident in dholpur) मार दी. एक्सीडेंट में लोकेश और उसकी बुआ राजपति गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए.

धौलपुर में एक्सीडेंट

दोनों घायलों बुआ, भतीजे को नाजुक हालत में बसेड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया. लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. घायल युवक की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उदयपुरवाटी में बालाजी मंदिर में चोरी

झुंझुनू के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी गांव में मुनका धाम बालाजी मंदिर से अज्ञात चोरों ने 15 से 16 चांदी के छत्र, मंदिर की दान पेटी में रखे 5,6 हजार रुपये और गैस चूल्हा, पीतल के वायर, तांबे के बर्तन चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details