राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखण्ड की दिहोली थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
थानाधिकारी बीधाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा और सी.ओ.मनिया मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपर विजन में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ श्यामू का घेर मोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन करते हुए मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर दबिश देकर थाना क्षेत्र के श्यामू का घेर मोड़ के पास से संतोष पुत्र राजवीर निवासी हथवारी को एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-धौलपुर के युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी, महाराणा प्रताप के चित्र का अपमान का लगाया आरोप
पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से अवैध हथियार रखने के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कार्रवाई करने वाली टीम में दिहोली थानाधिकारी बीधाराम के साथ हैड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार कांस्टेबल मुकेश कुमार,राजेश, ओकेश, केशव सिंह आदि मौजूद रहे.