जोधपुर. कोरोना वायरस से पूरा देश और प्रदेश लड़ रहा है. केंन्द्र और राज्य सरकारों के साथ कोरोना वारियर्स दिन रात काम कर रहे हैं. अस्पतालों में जहां चिकित्सकों की पूरी टीमें हैं तो वहीं पुलिस के जवान सड़कों पर डटे हुये हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी हर संभव प्रयास कर व्यवस्थाएं बनाने के साथ इस वायरस से लड़ने के लिए लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं.
राजस्थान HC के पूर्व न्यायाधीश ने कोरोना वॉरियर्स को समर्पित की अपनी लिखी कविता
कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना वारियर्स को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम'.
ऐसे में इन कोरोना वारियर्स को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना वारियर्स को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम'.
कर्मवीरों सलाम:
ऐ जोधपुर के जिलाधीश
ऐ पुलिस कमिश्नर कर्मवीर।।
हे डॉक्टर सब पालन हारे
अब तुम्हीं शहर के रखवारे।।
सेवा का जज्बा देख देख
अब ऋणी हो गए हम सारे।।
हे नर्सिंगकर्मी हे रसदकर्मी
सब त्याग तुम्हारा देख रहे।।
संकट की विपदा में आज
तुम सेवा निष्ठा से कर रहे।।
न भूखा रहने देते हो
न भूखा सोने देते हो।।
बुरे समय की घड़ियों में भी
न रुकते हो ना सोते हो।।
बीमार मरीज बूढ़े बच्चों की
तुम सेवा दिल से करते हो।।
भूल के अपने रिश्तों को
जन-जन की हिफाजत करते हो।।
घर-घर जाकर बीमार को लाकर
तुम सेवा में लग जाते हो।।
कर्म मार्ग पर आगे बढ़कर
काम नियम से करते हो।।
दीन-दुखी को समझ के अपना
लगन से सेवा करते हो,।।
गली-मोहल्ले और सड़कों पर
पुलिस सुरक्षा करती है।।
इस विपदा से लड़ने के लिए
नियम पालन करवाती है।।
अधिकारी सेवारत होकर
दिन रात काम ही करते हैं।।
सफाई कर्मी, ऑफिस कर्मी
मेहनत से साथ निभाते हैं।।
जीवन के इस बुरे समय में
हम आपका साथ निभाएंगे।।
निस्वार्थ आपकी सेवाओं को
हम कभी भूल ना पाएंगे।।
जब पुलिसकर्मी या डॉक्टर भाई
अपनी जान गवांते हैं।।
सच्च कहते हैं सबकी आंखों मे
आंसु निरंतर बहते हैं।।
हे सूबे के मुखिया अशोक जी
हर संकट में साथ निभाते हो।।
दृढ़ शक्ति और कर्मठ शैली से
तुम राज धर्म निभाते हो।।
जोधाणा की पावन भूमि
आशीष सबको देती है।।
सेवा भक्ति देख सभी की
नतमस्तक हो जाती है।।