धौलपुर. जिले में गुरुवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 12वीं का अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुचारू रुप से शुरू हो गई. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस बार परीक्षाएं सीसीटीवी कैमेर की निगरानी में करवाई जा रही है. इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. धौलपुर जिले में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कक्षा 12 के 14781 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. वहीं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त वीक्षक, उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश में परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवाई जा रही है. परीक्षाओं को निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में उड़न दस्ते और बीक्षक तैनात किए गए हैं. शिक्षा विभाग ने माध्यमिक परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 81 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.