राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भूख हड़ताल कर रहे 7 जेलकर्मियों की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती - 7 जेलकर्मियों की तबीयत बिगड़ी

धौलपुर में वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर चल रहे 7 जेलकर्मियों की तबीयत बिगड़ गई.

7 jail employees fell ill during hunger strike in Dholpur
भूख हड़ताल कर रहे 7 जेलकर्मियों की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jun 26, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 6:38 PM IST

भूख हड़ताल पर चल रहे 7 जेलकर्मियों की तबीयत बिगड़ी

धौलपुर.जिला कारागार के सामने मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी का निर्वहन करते हुए 21 जून से भूख हड़ताल कर रहे जेल के कर्मचारियों की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर 7 जेलकर्मियों को जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया है.

हवलदार विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश में ग्रेड पे बढ़ाने के साथ वेतन विसंगति की मांग को लेकर जेल प्रहरी विगत 21 जून से मैस का बहिष्कार कर ड्यूटी का निर्वहन करते हुए आमरण अनशन कर रहे हैं. जिला कारागार के सामने भूख हड़ताल पर बैठे जेल प्रहरी कप्तान सिंह, मनोज कुमार, बाबूलाल, घनश्याम, जदबीर, रंजीत एवं सतेंद्र की सोमवार दोपहर को तबीयत बिगड़ गई. ब्लड प्रेशर हाई लो होने के साथ चक्कर आना एवं अन्य समस्या पैदा हो गई. अधिक तबीयत बिगड़ने पर सभी कर्मियों को जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंःJail guards on Hunger Strike: भूख हड़ताल पर बैठे 7 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ी

सरकार माने मांग, अन्यथा आंदोलन करेंगे उग्रः विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि लंबे समय से जेल प्रहरी वेतन विसंगति को दूर करने की मांग कर रहे हैं. जेल विभाग के डीजीपी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जनवरी माह में वार्ता भी हुई थी. मुख्यमंत्री ने जेलकर्मियों का ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 करने का आश्वासन दिया था. लेकिन मुख्यमंत्री अपने वादे पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा जेल कर्मचारियों का आगे बढ़ा कदम अब पीछे नहीं होगा. सरकार ने मांगें नहीं मानी तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

Last Updated : Jun 26, 2023, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details