राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा पहुंचा 663 पर - rajasthan news

धौलपुर में सोमवार को कोविड-19 के 57 केस सामने आए. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 663 हो गया है. राहत की खबर यह है कि चिकित्सा विभाग ने 291 कोरोना रोगियों को रिकवर कर डिस्चार्ज कर दिया है. बता दें कि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सोमवार को कोरोना संक्रमित इलाकों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया. कलेक्टर ने आइसोलेशन में रखें कोरोना मरीजों से रूबरू होकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की.

dholpur news, rajasthan news, hindi news
धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 663 पहुंचा

By

Published : Jun 29, 2020, 8:18 PM IST

धौलपुर.जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को धौलपुर में 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं जिले के ही 28 लोग जयपुर में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 663 हो गया है. वहीं जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग और आमजन के लिए राहत की खबर यह है कि 291 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 663 पहुंचा

शहर के विभिन्न इलाकों में पाए गए कोरोना रोगियों के घरों पर पहुंचकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने सोमवार को हालातों का जायजा लिया. कोरोना रोगियों से रू-ब-रू होकर कलेक्टर ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की. कलेक्टर ने बताया कि जिले में 663 कोरोना रोगी सोमवार तक मिले हैं. शहर के 84 और अन्य 19 कोरोना पॉजिटिव केसों को होम आइसोलेशन में भेजा है. जिनका मोबाइल ओपीडी की ओर से उपचार किया जा रहा है. सभी मरीजों की आयु 60 वर्ष से कम है, इसलिए मरीजों की रिकवरी बहुत जल्दी हो रही है.

शहर का दौरा करते जिला कलेक्टर

कलेक्टर ने बताया कि जिले में अधिकांश कोरोना के केस लक्षण विहीन पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग की तरफ से सभी मरीजों का समय समय पर उपचार किया जा रहा है. जिसके कारण रिकवरी बहुत अच्छी हो रही है. आगामी 4 से 5 दिनों के अंतर्गत चिकित्सा विभाग 200 से 250 मरीजों को और स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जाएगा. कोरोना मरीजों का उपचार सिर्फ जिला अस्पताल के अलावा बाड़ी बसेड़ी सरमथुरा सरकारी अस्पतालों में किया जा रहा है। वही 35 से अधिक मरीजों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :COVID-19 Update: राजस्थान में Corona के 121 नए केस, कुल आंकड़ा 17,392...अब तक 402 कीमौत

गौरतलब है कि पिछले 2 हफ्ते से जिले में लगातार कोरोना केसों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. जिससे चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन के लिए हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि, मरीजों का रिकवरी रेट भी अच्छा है. उधर, चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, परचून विक्रेता, ई-मित्र संचालक आदि के रैंडम सैंपल कराये जा रहे हैं. जिनमें से लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details