धौलपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच-11बी पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ऑल्टो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसे में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे, जिन्होंने हादसे की सूचना हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
धौलपुर: नेशनल हाईवे पर बेकाबू कार पलटने से एक महिला सहित 5 लोग घायल - बेकाबू कार पलटी
धौलपुर में नेशनल हाईवे-11बी पर बेकाबू कार पलटने से एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राइवेट वाहनों से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर निवासी ऑल्टो में सवार एक महिला एवं 4 युवक रेलवे स्टेशन पर रिश्तेदारों को छोड़ने जा रहे थे. बताया जा रहा है कार चालक गाड़ी को काफी तेज रफ्तार में ड्राइव कर रहा था. एनएच-11 बी पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी से पहले कार चालक से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गई. हादसे को देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हादसे की सूचना स्थानीय हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार के अंदर से बाहर निकाला.
पढ़ें:विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में FSL टीम पहुंची प्रतापगढ़, घटना स्थल का लिया जायजा
पुलिस ने प्राइवेट वाहनों से 25 वर्षीय घायल शाहरुख खान पुत्र शफीक खा, 36 वर्षीय अदनान पुत्र साबिर खान, 25 वर्षीय रईस पुत्र साहिल खान, 40 वर्षीय तस्लीन पत्नी रईस खान और 35 वर्षीय फराज पुत्र साबिर को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. घायलों में 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कार चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी को ड्राइव कर रहा था. संतुलन बिगड़ने पर कार बेकाबू होकर हाईवे से नीचे पलट गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.