राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: NH-11B पर 2 बाइक की भिड़ंत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - राजस्थान न्यूज़

धौलपुर के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे- 11 बी पर शनिवार को 2 बाइक की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Accident on NH-11B, injured in accident, धौलपुर न्यूज़
धौलपुर में नेशनल हाईवे-11 बी पर हुए हादसे में 4 लोग घायल

By

Published : Jul 18, 2020, 5:23 PM IST

धौलपुर.जिले के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे- 11 बी पर निभी ताल के पास 2 बाइक की भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

धौलपुर में नेशनल हाईवे-11 बी पर हुए हादसे में 4 लोग घायल

पढ़ें:Viral Audio टेप प्रकरण में पहली गिरफ्तारी, मानेसर में आज दूसरे होटलों को खंगालेगी SOG टीम

मामले में जांच अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि फोन से सूचना मिली कि एनएच-11 बी पर निभी ताल के पास 2 बाइक में आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. हादसे में एक महिला सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में 3 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 184 नए केस, कुल आंकड़ा 27973...अबतक 550 की मौत

पुलिस ने बताया कि हरी बाबू (पुत्र-श्याम सिंह परमार, निवासी-गोपालपुरा) अपनी साली प्रिया को बाइक पर बैठाकर बाबूपुरा गांव से धौलपुर की तरफ आ रहा था. वहीं, अहमदपुर गांव का रहने वाले रोशन (पुत्र-जोधा राम कुशवाह) और कृष्णा (पुत्र-रोशन कुशवाह) धौलपुर के बाड़ी की तरफ जा रहे थे. निभी ताल के पास दोनों की बाइक में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को अवगत कराया.

पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details