धौलपुर.जिला अस्पताल के बंदी वार्ड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती चार हार्डकोर बदमाश शौचालय की दीवार को तोड़कर फरार हो गए. पुलिस महकमें को जैसे ही बदमाशों के फरार होने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. शहर भर और हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. जिसके बाद मामले की सूचना पर एसपी केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की है. वारदात को लेकर एसपी ने जांच टीम भी गठित कर दी है.
गौरतलब है कि धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चार हार्डकोर अंतरराज्यीय वाहन चोर भर्ती थे. चारों बदमाशों को 15 अक्टूबर 2020 को बसेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बसेड़ी पुलिस ने अनुसंधान कर चारों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, लेकिन न्यायालय ने कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चारों बदमाशों को भर्ती करा दिया.
बता दें कि बदमाश 20 वर्षीय अजीत पुत्र रामकुमार, 27 वर्षीय विकास पुत्र मुन्नालाल, 19 वर्षीय आकाश पुत्र मुन्ना और 23 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र शिवचरण को जिला अस्पताल के कोरोना बंदी वार्ड में शिफ्ट कर आया था. बंदी वार्ड के बाहर सुरक्षा पहरा भी मौजूद था. वार्ड के पिछबाड़े खिड़की पर कूलर लगा हुआ था. कूलर का काफी शोर हो रहा था. कूलर के शोर का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने शौचालय के अंदर से दीवार को तोड़ दिया.