बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 फरवरी को खेतों पर चारा लेने गई मां और उसकी बेटी के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट कर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
बता दें, कि बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मामले में पीड़िता ने तहरीर में बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान गांव के ही 2 युवकों ने उसके और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस दौरान पीड़िता और उसकी पुत्री ने जब विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने मारपीट भी कर दी. प्रकरण में पीड़िता ने पुत्री को साथ लेकर मंगलवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस के समक्ष नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है.