राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में पोस्ट कोविड को लकेर वेबिनार आयोजित, लोगों को किया गया जागरूक... - दौसा में पोस्ट कोविड जागरूकता

दौसा में बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय में पोस्ट कोविड को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार के जरिए लोगों को बताया गया कि किस तरह कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद बाद व्यक्ति को खुद को एक बार फिर से तैयार करना चाहिए.

post covid awareness in dausa, webinar organized
दौसा में पोस्ट कोविड को लकेर वेबिनार आयोजित

By

Published : Jan 8, 2021, 4:42 PM IST

दौसा. बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए शहर के पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय में पोस्ट कोविड इफेक्टिव एंड इम्यूनिटी विषय पर वेबिनार के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. इस वेबिनार के जरिए लोगों को बताया गया कि किस तरह कोरोना महामारी से निकलने के बाद व्यक्ति को खुद को एक बार फिर से तैयार करना चाहिए. इस वेबिनार की कोऑर्डिनेटर डॉ गीतिका ने बताया कि इस वेबिनार में दौसा जिला चिकित्सालय के कोरोना वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर आर डी मीणा निर्वाण यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अशोक कुमार आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के कोरोना इंचार्ज डॉ. सुनील कुमार वेबिनार के जरिए लोगों को कोरोना महामारी होने के बाद किस तरह इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाए इस बारे में जानकारी दी गई.

दौसा में पोस्ट कोविड को लकेर वेबिनार आयोजित

साथ ही लोगों को खुद और अपने परिजनों के कोरोना बीमारी हो जाने के बाद किस तरह उस से उभर सकते हैं और एक बार फिर से किस तरह पुरानी लाइफ सुचारू रूप से जी सकते हैं, उसके बारे में जानकारी दी गई. पोस्ट कोविड वेबिनार में दौसा जिला अस्पताल के कोविड इंचार्ज डॉ. आईडी मीणा ने बताया कि इस बीमारी में व्यक्ति को दवाइयों से ज्यादा उसके खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें-शाहबाद: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलसे

वेबिनार में बताया गया कि बीमार व्यक्ति या बीमारी से उबरने के बाद व्यक्ति का मनोबल खत्म नहीं होना चाहिए, उसे बार-बार मोटिवेट करते रहना चाहिए. वह अपना इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रखने और स्वस्थ खानपान व्यायाम पर ध्यान देना चाहिए. कोऑर्डिनेटर डॉ. गीतिका ने बताया कि इस वेबिनार ने राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के लोग जुड़े हैं और यह इस महाविद्यालय की वेबिनार सीरीज में पहली वेबिनार आगे भी लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की वेबिनार आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details