दौसा. अब तक लोगों को सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर पुलिस व प्रशासन की सख्ती के अनेक वीडियो नजर आते रहे हैं, लेकिन अब यह वाकया दौसा में भी नजर आने लगा है. प्रशासन की सख्ती के चलते अब लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उनको मुर्गा बनाना, उठक बैठक लगवाना शुरू कर दिया है.
मुर्गा बना कर परिजनों और रिश्तेदारों को भेजा जाएगा वीडियो साथ ही मुर्गा बनकर घूमते हुए का वीडियो उसी के मोबाइल से बनाकर उसके रिश्तेदार व परिजनों को सोसल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जिससे कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने व बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्ति को शर्मिंदगी महसूस हो सके. बता दें कि मामला जिले के महुआ उपखंड मुख्यालय का है.
जहां गुरुवार को प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों को मुर्गा बनाकर चलवाया. साथ ही उठक बैठक लगवाई व उन्हीं के मोबाइल से उनका वीडियो बनाकर उनके रिश्तेदार और परिजनों को शेयर कर दिया. मामले को लेकर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ का कहना है कि सरकार ने लॉकडाउन की पालना को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
ऐसे में हम सख्ती बरतते हुए लोगों को शर्मिंदा कर रहे हैं. लोगों को घर में रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. मुर्गा बनने वाले व्यक्ति के मोबाइल से वीडियो बनाकर उसी के रिश्तेदारों व परिजनों को शेयर कर रहे हैं. जिससे कि बाहर निकलने वाले व्यक्ति को शर्मिंदगी महसूस हो.