राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल - दौसा पुलिस

दौसा में पुलिस गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. फिलहाल इन सभी का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार गश्ती के दौरान चार पुलिसकर्मी पुलिस वाहन से गश्त कर रहे थे. इस बीच पुलिस वाहने से आगे जा रहे ट्रॉले ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Dausa news, policemen injured, road accident
पुलिस गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल

By

Published : Jun 27, 2020, 11:21 AM IST

दौसा. जिले में गश्त दौरान हुई दुर्घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय के गंगापुर रोड पर शनिवार अलसुबह गस्त करते समय पुलिस की गाड़ी ट्रॉले से टकरा जाने के कारण गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मियों में से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालसोट में भर्ती करवाया गया है, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है.

पुलिस गश्ती के दौरान सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल

बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान लालसोट पुलिस गंगापुर रोड पर गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी के आगे चल रहे एक ट्रॉले ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसमें ट्रॉले के पीछे तेज गति से आ रही पुलिस की गाड़ी की ट्रोले से भिड़ंत हो गई, जिसमें चार पुलिसकर्मियों में से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.

यह भी पढ़ेंःबीकानेर : आमने-सामने टक्कर के बाद ट्रक और डंपर में लगी आग, दोनों के चालक जिंदा जले

लालसोट थाने के एएसआई गुलाब सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान एक पुलिस वाहन को एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी, जिसके चलते कार में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इन सभी का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है. तीनों पुलिसकर्मियों के हाथ में चोट आई हैं. वहीं ट्राला चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details