दौसा.जिले की लालसोट थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 7 सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी की ओर से जिला स्तर पर गठित की गई पुलिस की जिला स्पेशल टीम की सक्रियता से कार्य करने पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 7 सालों से फरार चल रहे गैंगरेप के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन तीनों आरोपियों पर दौसा जिला पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. लालसोट थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि वर्ष 2013 में लालसोट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था. इस मामले में थाने में पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था. लेकिन गैंगरेप के चारों आरोपी 7 साल से फरार चल रहे थे.