दौसा.जिले में महुआ उपखंड क्षेत्र के एक शिक्षक ने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक सूने मकान में ले जाकर उसके सामूहिक दुष्कर्म किया. गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली इस घटना ने दौसा जिले को शर्मसार कर दिया है. इसके बाद पीड़िता ने महुआ थाने में आरोपी शिक्षक और उसके दोस्तों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
महुआ थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. भोजपुरी निवासी एक नाबालिग ने तीन जनों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी नरेश मीणा, रामप्रसाद मीणा और पिंटू मीणा उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए थे.