दौसा . लोकसभा चुनाव के तहत भाजपा के गले की फांस बनी दौसा सीट से प्रत्याशी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच डॉ किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने चेतावनी दी है. उन्होंने साफ कहा है कि इस सीट से गोलमा के बजाए किसी ओर को प्रत्याशी बनाया गया तो उसे हराकर भेजेंगे. साथ ही यह भी कहा कि गोलमा देवी को निर्दलीय चुनाव जिताकर संसद में भेजेंगे.
दौसा से जसकौर का नाम चर्चा में आने पर भड़के किरोड़ी समर्थक...वसुंधरा के खिलाफ लगाए नारे...गोलमा को लेकर कही ये बात - Jaipur
दौसा लोकसभा सीट को लेकर भाजपा पशोपेश में फंसी है. इस सीट पर जसकौर मीणा का नाम चर्चा में आने के बाद डॉ किरोड़ी मीणा के समर्थक भड़क गए और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ नारे लगाए....
इस सीट पर चल रही उठा-पटक के बीच बुधवार शाम को अचानक भाजपा प्रत्याशी के रूप में जसकौर मीणा का नाम की चर्चा तेजी से फैलने लगी. सोशल मीडिया पर जसकौर मीणा को लेकर चर्चा वायरल होने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया. हालांकि, प्रत्याशी के रूप में जसकौर के नाम की अधिकारिक पुष्टि कहीं नहीं हुई है. लेकिन, क्षेत्र में फैले चर्चा के बीच डॉक्टर किरोड़ी मीणा के समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही भाजपा को सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दौसा लोकसभा क्षेत्र से गोलमा देवी को प्रत्याशी नहीं बना कर किसी अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया तो वे बगावत करेंगे. उन्होंने कहा कि दौसा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जो भी होगा उसे हरवाकरही भेजेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दौसा लोकसभा सीट से गोलमा देवी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता कर दिल्ली भेजेंगे.
समर्थकों ने कहा कि केंद्र में वह नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा के साथ हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी हठधर्मिता के चलते गोलमा देवी को टिकट देना नहीं चाहती. इस पर समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. ऐसे में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी मीणा के सामने भी पशोपेश की स्थिति पैदा हो गई है कि यदि भाजपा गोलमा देवी के बदले किसी ओर को प्रत्याशी बनाती है तो क्या किरोड़ी समर्थकों के साथ मिलकर गोलमा को निर्दलीय चुनाव लड़ाएंगे. या फिर भाजपा की ओर से उतारे गए प्रत्याशी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में काम करेंगे.