राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान का सियासी घमासान: दौसा में 40 से अधिक पायलट समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा - पायलट समर्थक कार्यकर्ता

राजस्थान में पिछले पांच दिनों से सियासी संकट जारी है. राज्य में कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बाद पार्टी ने उनसे उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का पद छीन लिया है. इससे नाराज पायलट के समर्थकों ने दौसा में सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है.

dausa news  etv bharat news  rajasthan politics news  sachin pilot  cm ashok gehlot  rajasthan poticas crisis
पायलट समर्थकों ने दिए इस्तीफा

By

Published : Jul 15, 2020, 3:30 PM IST

दौसा.प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पद से सचिन पायलट के हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों में गुस्सा व्याप्त है. हालांकि पायलट के बीजेपी में शामिल होने की बात पर उन्होंने साफतौर से इनकार किया है.

पायलट समर्थकों ने दिए इस्तीफा

बुधवार को पायलट समर्थक और कांग्रेसियों ने दौसा में बैठक की. बैठक के बाद करीब 45 कांग्रेसियों ने अपने पदों से और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफे दे दिए. कांग्रेसियों का कहना था कि सचिन पायलट दौसा से सांसद बने थे और वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष थे. ऐसे में दौसा के लिए यह गौरव की बात थी, लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम के बीच उन्हें बर्खास्त कर दिए जाने से दौसा के कांग्रेस कार्यकर्ता आहत हुए हैं. इसी के चलते इस्तीफे दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःडूडी का बड़ा बयान, कहा- पायलट कांग्रेस के साथ ही रहेंगे...

इस बैठक से पहले एक घटनाक्रम और हुआ जब बैठक में जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ नहीं पहुंचे. ऐसे में कांग्रेसियों ने इस बात की तहकीकात की तो पता चला कि पुलिस उन्हें घर से ले गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कानून व्यवस्था के चलते उन्हें जयपुर भिजवा दिया है. वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि पुलिस ने गहलोत सरकार के कहने पर जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details