राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 किलो डोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - 13 kg doda poppy

पंचातयराज चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सिकंदरा थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत 2 अवैध हथियार, 5 जिंदा कारतूस और 13 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दौसा की खबर, police arrested 2 accused
पकड़े गए आरोपियों के साथ सिकंदरा पुलिस

By

Published : Feb 10, 2020, 11:44 PM IST

दौसा . सिकंदरा थाना पुलिस ने आगामी पंचातयराज चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत सोमवार को अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 2 अवैध हथियार, 5 जिंदा कारतूस और 13 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

दौसा में 13 किलो डोडा पोस्त सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुतबिक दोनों आरोपी अलवर जिले के मालाखेड़ा इलाके के रहने वाले हैं, जो सिकंदरा क्षेत्र में हथियार और मादक पदार्थों की लम्बे समय से तस्करी करते आए हैं. बता दें कि सोमवार को सिकंदरा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अलवर नम्बर की ऑल्टो कार में कुछ संदिग्ध बदमाश अलवर से सिकंदरा की ओर आ रहे हैं.

पढ़ें:दौसा : कुएं में मिला लापता महिला का शव, क्षेत्र में सनसनी

जिसपर सिकंदरा थाना प्रभारी राजपाल यादव के नेत्तृत्व में पुलिसकर्मियों की विशेष टीम ने बांदीकुई सिकंदरा मार्ग पर पुलिया के पास हथियारबंद नाकाबंदी के दौरान आल्टो कार को रुकवाई. इस दौरान पुलिस ने कार चालक राधेश्याम पुत्र लीलाराम गुर्जर निवासी बडेर थाना मालाखेड़ा अलवर और खुशीराम पुत्र रामकिशन पुत्र माधोगढ़ थाना मालाखेड़ा अलवर को 315 बोर के दो अवैध देशी कट्टे और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

कार की तलाशी में पुलिस को 13 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त और तालने की मशीन (इलेक्ट्रोनिक कांटा) भी जब्त किया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य सक्रिय लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details